जिले में 525 और श्रीडूंगरगढ़ में आये इतने पॉजिटिव, जानें कहां कितने.?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रैल 2021। रविवार की पहली कोरोना सूची में जिले में 525 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है व श्रीडूंगरगढ़ में 10 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा में 5, सोनियासर में 2, पूनरासर में 1 और कस्बे में 2 पॉजिटिव आये है।बिग्गा में सैम्पल देने वाले 40, 45 ओर 75 वर्षीय महिलाएं ओर 28 व 52 साल के युवक संक्रमित आये है। जसरासर जाकर सेम्पल देने वाले गांव सोनियासर के 22 वर्षीय युवक ओर 22 वर्षीय युवती संक्रमित आयी है। बीकानेर जाकर सेम्पल देने वाले पूनरासर के 25 वर्षीय युवक ओर कस्बे के 40 वर्षीय पुरुष, 38 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। इनको मिला कर क्षेत्र में 341 एक्टिव कोरोना केस है। बता देवें क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता नजर आ रहा है ऐसे में अब क्षेत्र के नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी सभी नागरिकों से अपील करता है कि मास्क का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए तथा बिना काम घरों से बाहर नहीं घूमे।