शिविर में हुआ 480 रोगियों का उपचार, चार चिकित्सकों का किया गया सम्मान, पढ़ें पूरी खबर, देखें फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अगस्त 2024। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी द्वारा एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं परार्मश शिविर आयोजित किया गया। कस्बे की जामा मस्जिद प्रांगण में आयोजित इस शिविर में बीकानेर के एमएन चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं दी। सुबह 10 बजे शुरू हुए शिविर का समय तो तीन बजे तक का था लेकिन रोगियों की भीड़ देखते हुए देर शाम तक शिविर चला। शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा कुनाल जैन ने 34, हड्‌डी जोड़ रोग विशेषज्ञ डा मोहम्मद आरीफ ने 226, क्रिटिकल केयर फिजिशियन डा भूमिका बिहानी ने 160, दंत रोग विशेषज्ञ डा नईम अहमद ने 60 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। इस मौके पर कुल करीब 480 रोगियों का उपचार किया गया एवं दवाईयां भी निशुल्क प्रदान की गई। शिविर समापन पर चिकित्सक टीम का सम्मान सोसायटी द्वारा किया गया। इस दौरान सोसायटी के सदस्य कार्यकर्ता सेवा एवं व्यवस्थाएं संभालने में जुटे रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोसायटी द्वारा किया गया चिकित्सकों का सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में रोगियों का उपचार करते चिकित्सक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में देर शाम तक लगी रही रोगियों की भीड़।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में रोगियों का उपचार करते चिकित्सक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में रोगियों का उपचार करते चिकित्सक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एमएन चिकित्सालय बीकानेर ने दिया सोसायटी को सम्मान।