श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में पीले सोने के लिए काले कारनामे करने के चक्कर में चार सौ बीस के चार मुकदमे थाने में दर्ज हुए है। मामले की जांच एएसआई रविन्द्र सिंह कर रहें है। गोल्ड लोन से जुड़ी कम्पनी आईआईएफएल में कस्टमर केयर एक्जक्यूटिव श्रीडूंगरगढ़ कुलदीप विश्नोई ने पूनरासर निवासी महेंद्रनाथ सिद्ध व बीकानेर रत्ताणी व्यास चौक निवासी रविशंकर रंगा के खिलाफ दो दो अलग अलग धोखाधड़ी करने के मुकदमे दर्ज करवाते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने सोने में लोहा मीला कर कम्पनी में दिया व लोन उठा कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। वहीं रविशंकर व महेन्द्र दोनों ने अलग अलग कंपनी प्रतिनिधि पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें उन्होंने सही सोना देने व वापस लेते समय कम्पनी द्वारा मिलावटी सोना देने की बात कही। जांचकर्ता रविन्द्र सिंह ने बताया कि चारों मुकदमों में जांच के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।