श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 4 विद्यालय क्रमोन्नत, अगले सत्र में बच्चें गांव में ही पढ़ सकेंगे।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जनवरी 2020। पंचायत चुनाव से ऐन पहले सरकार ने क्षेत्र में 4 विद्यालयों को क्रमोन्नत करते हुए गांवो में समर्थन लेने का प्रयास किया है। प्रदेश में क्रमोन्नत हुए विद्यालयों की सूची आज शाम जारी करते हुए सरकार ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 4 विद्यालयों को शामिल करते हुए माध्यमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है। अगले सत्र में इन गांवों के बच्चे गांव में ही शिक्षा ले सकेंगे। मोमासर गांव का राजकीय इचरज देवी पटावरी बालिका माध्यमिक विद्यालय को बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। रामावि कुंतासर को भी उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया।
डेलवां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में तथा राउप्रावि सोनियासर गोदरान को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है।