श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 फरवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ में एनसीसी पाठ्यक्रम वाले एकमात्र संस्थान भारती निकेतन महाविद्यालय के 28 कैडेट्स ने बीकानेर के श्रीजैन पीजी कॉलेज में आयोजित बी सर्टिफिकेट परीक्षा में भाग लिया। एएनओ नितिन सिंह ने बताया कि दो दिवसीय परीक्षा का आयोजन 7वीं राज बटालियन एनसीसी बीकानेर द्वारा करवाया गया। इस परीक्षा में पास होने वाले कैडेट्स को सरकारी नौकरी में एनसीसी कैडेट्स को मिलने वाले रिजर्वेशन का लाभ मिल सकेगा। सीटीओ नारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल नौकरी में जब जब पॉइंट में एक एक अंक का महत्व बढ़ गया है ऐसे में बी सर्टिफिकेट का महत्वपूर्ण स्थान रहता है। कैडेट्स इसमें उर्तीण होकर विभिन्न परिक्षाओं में इनके लिए रखे गए विशेष प्रावधान का फायदा ले सकेंगे। प्राचार्य डॉक्टर संजय व्यास तथा संस्था के संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने कैडेट्स का उत्साह बढ़ाते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।