May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जुलाई 2021। गांव गुसाईंसर बड़ा में डेलवां फांटा के पास करीब 150 घरों में 28 दिन से पानी नहीं आ रहा था और ग्रामीण पेयजल संकट से जुझ रहें थे। गांव में एक नबंर ट्यूबवेल भी खराब पड़ा था और दो ट्यूबवेलों के खराब होने से ग्रामीण परेशान हो रहे थे। आखिर ग्रामीण बुधवार को विधायक लोकसेवा केन्द्र पहुंचे व गिरधारी लाल महिया के नाम से ज्ञापन देकर बार बार मोटर जलने की शिकायत करते हुए समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की। महिया ने नया मोटर पंप सेट लगवा कर डेलवां फांटा के ट्यूबवेल को दुरस्त करवाया। एक नंबर ट्यूबवेल में आई तकनीकि खराबी भी ठीक करवाई गई। विधायक के निजी सहायक संदीप चौधरी ने बताया कि विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को ट्यूबवेल में नया मोटर पंप सेट डालकर तुरंत सुचारु करने के निर्देश दिए। गुसांईसर बड़ा के मनोज कुमार गोदारा, धनाराम गोदारा ,जगदीश कस्वां, भागीरथ गोदारा, हेतराम कस्वां, भोजाराम गोदारा, राकेश गोदारा, नंदू कस्वां, गणेशदास स्वामी, रामकिशन गोदारा, रामकिशन कस्वां, रामकरण गोदारा, हरि गोदारा, घनश्याम गोदारा सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। गांव डेलवां के ग्रामीणों की सूचना पर विधायक ने जलदाय विभाग की टीम को आवश्यक उपकरणों के साथ डेलवां ट्यूबवेल को दुरूस्त करने के निर्देश जारी दिए है। साथ ही आडसर माताजी मन्दिर, कीतासर भाटियान, धनेरू के ट्यूबवेलों को भी शीघ्र दुरस्त करने के लिए विभाग को कहा गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक लोक सेवा केन्द्र पहुंचे ग्रामीण, महिया ने करवाया तुरंत समस्या समाधान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईंसर बड़ा में 28 दिन से खराब पड़ा ट्यूबवेल दुरस्त हुआ तो ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!