April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अक्टूबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ के 12 जुडो खिलाड़ी जिला फतेह करने के बाद राज्य स्तर पर अपना दम खम दिखाएंगे। राजस्थान राज्य जुडो संघ की ओर से बीकानेर महारानी स्कूल में आज आयोजित हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ से 18 खिलाड़ी भाग लेने गए थे इनमें से 12 खिलाड़ी अपने भार वर्ग में प्रथम रहे। श्रीडूंगरगढ़ स्थित जयहिन्द स्पोर्ट्स एंड डिफेंस अकादमी के प्रशिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि अकादमी की ओर से 19 जुडो खिलाड़ियों ने बीकानेर में आयोजित हुई सब जूनियर व कैडेट जुडो चैंपियनशिप में भाग लिया। यहां प्रतिभागियों ने विजय हासिल की और हनुमानगढ़ में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर व कैडेट जूडो चैंपियनशिप के लिए क्षेत्र के 12 युवाओं का चयन हुआ। सब जूनियर बालक वर्ग में 40 किलो भारवर्ग में विकास ने, 45 किलो भारवर्ग में अर्पित शर्मा ने, 50 किलो भारवर्ग में शिशपाल ने, 66 किलो भारवर्ग में भरत पारीक ने, 66 किलो से अधिक भारवर्ग में भानु प्रताप ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में 40 किलो भारवर्ग में मंजू ने, 44 किलो भारवर्ग में कोमल ने, 48 किलो भारवर्ग में वसुंधरा ने, 57 किलो से अधिक भारवर्ग में प्रतीभा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कैडेट वर्ग मे 60 किलो भारवर्ग में नवीन ने, 66 किलो भारवर्ग में राधे ने, 73 किलो भारवर्ग में हर्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर जाना पक्का किया। अकादमी के3 खिलाड़ी ख्वाइश खान ने 44 किलो भारवर्ग में, आदित्य ने 50 किलो भारवर्ग में, रामनिवास ने 55 किलो भारवर्ग में, अर्चना ने 63 किलो भारवर्ग में, भैरु ने 66 किलो से अधिक भारवर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। बजरंग ने 50 किलो भारवर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अकादमी के कोच नितिन सिंह, सिकंदर सिंह , मुकेश कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!