


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवंबर 2022। एक 11 वर्षीय बालक आज खो गया है और परिजनों ने सभी पाठकों से उसे ढूंढने की गुहार लगाई है। क्षेत्र के गांव मोमासर स्थित लिछमणराम के घर उनके साले का 11 वर्षीय पुत्र जीवराज आया हुआ था। बालक आज दोपहर 2 बजे बेर खाने गया और वापस लौट कर घर नहीं आया। बालक अब तक अपने गांव पड़िहारा भी नहीं पहुंचा और परिजनों ने तलाश प्रारंभ कर दी है। अगर बालक कहीं नजर आए तो आप इन नम्बर 9636252472 पर तुरंत सूचना देवें।
