April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 अप्रैल 2020। गांव मोमासर के भामाशाह सुरेन्द्र पटावरी ने मोमासर सहित आस पास के 11 गांवो की जिम्मेदारी लेते हुए कोरोना फाइट के लिए 1 करोड़ का फंड सहायता के लिए स्वीकृत किया है। इन 11 गांवो में पटावरी 15 लाख के सेनेटाइजर हर घर तक पहुंचाऐगें। सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पटावरी ने गांव में स्वच्छता के लिए विशेष प्रावधान किए है। माध्यम से इन सभी गांवो में मेडिकल सहायता दी है और गरीब परिवारों को दवाई की व्यवस्था ओर किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए गाड़ियों की निशुल्क व्यवस्था अपने ट्रस्ट के माध्यम से की है। इन 11 गांवो के जरूरतमंद एक हजार बच्चों की इस वर्ष की स्कूल फीस भी ट्रस्ट भरेगा। पटावरी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जय तुलसी फांउडेशन द्वारा 21 लाख रूपए का सहयोग भी किया है। सुरेन्द्र पटावरी का मोमासर के विकास में अतुलनीय योगदान है। मोमासर में स्वच्छता अभियान, गांव में वृक्षारोपण अभियान, निशुल्क चिकित्सा सुविधा के कार्य भी उनके ट्रस्ट द्वारा किए जा रहें है। सरपंच सरिता देवी संचेती, उपसरपंच जुगराज संचेती सहित वार्ड पंच पवन सैनी, बजरंग सुथार, निर्मल पटावरी ने सुरेन्द्र पटावरी का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुरवि चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र पटावरी ने कोरोना फाइट के लिए 1 करोड़ की सहायता दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!