


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 मई 2019। भाजपा के गजेन्द्र सिंह 1 लाख से अधिक वोटों से आगे हुए। वैभव गहलोत को अभी तक 234043 मत प्राप्त हुए है। गजेन्द्र सिंह को 335671 मत प्राप्त हुए है। गजेन्द्र 101628 से आगे चल रहे है।
नागौर में हनुमान बेनिवाल 213727 वोट हासिल कर ज्योति मिर्धा से 66012 वोटों से आगे है। ज्योति मिर्धा को 147715 मत प्राप्त किये है। चुरू से राहुल कंस्वा 309190 मत प्राप्त कर आगे चल रहे है।