श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 सितंबर 2019। कस्बे के बिग्गा बास स्थित हरिराम जी मंदिर में आज पंचमी का मेला भरा। आज सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। देर शाम तक मंदिर में भक्त दर्शनार्थी मन्दिर परिसर में नजर आए। हरिराम मंदिर की भव्य सजावट की गई व परसाद की दुकाने, चाट के ठेले, झूले, खिलौने की दुकानें मंदिर के बाहर सजी थी। ज्ञात रहे सांप या जहरीले जानवरों के काटने पर हरिराम जी मंदिर में दर्शन व प्रसाद खिलाने को लेकर श्रद्धलुओं में अटूट मान्यता है।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निज मंदिर को फूलों से सजाया गया।