श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 सितंबर 2019। केशव विजय जयपुर के शोरूम से नए मॉडल की नई सेल्टोस लेकर मात्र 250 किलोमीटर गाड़ी चली ओर गाड़ी टकरा गयी। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी व अपने घर बीकानेर नही पहुंच सकी। घटना मंगलवार देर रात को हेमासर व बेनिसर के मध्य हुई। ये नई कार रास्ते में चल रही 3 गायों से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक गाय की मौके पर मृत्यु हो गयी और 2 गायें घायल हो गयी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। गोसेवक गोपाल जाट की सहायता से घायल गाय को गाड़ी चालक ने इलाज के लिए जैतासर गौशाला पहुंचाया।