कार्मिक करेंगे स्वच्छ भारत को साकार





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 13 मई, 2019। स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजमिस्त्रीयों एवं स्वच्छाग्रहियो के शौचालय तकनीकी सुधार रेट्रोफिटिंग की चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन विकास अधिकारी सुनील वर्मा ने किया। वर्मा ने उपस्थित शिविर संभागियों को शौचालय की तकनीक के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंर्तगत बुधवार को जोधासर गांव इन राजमिस्त्रीयों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में एसआरजी रविकांत, पंचायत प्रसार अधिकारी दुर्गाराम पारीक ने भी संभागियों को शौचालय की तकनीक के संबंध में जानकारी दी।