सुरक्षा पर भारी नासमझी, श्रीडूंगरगढ़ में नमाज पढने के लिए मस्जिद में जमा हुए लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, कईयों को ले गए थाने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अप्रेल 2020। सोशल डिस्टेंस की लाख अपील करने के बाद भी नासमझ लोग कोरोना की भयावता को नही समझ रहे है एवं लगातार सोशल डिस्टेंस एवं  लाकडाउन के तोड़ कर क्षेत्र की सुरक्षा की साथ खिलवाड़ कर रहे है। शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की दमामी मस्जिद में दोपहर करीब 1.30 बजे नमाज पढ़ने के लिए बडी संख्या में दमामी मोहल्ले के लोग जमा हो गए एवं लाकडाउन व सोशल डिस्टेंस की धज्जीयां उडा दी। बाद में सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं इन्हे मस्जिद से निकाल कर खदेड़ दिया। पुलिस कार्यवाही के दौरान कई लोग भाग गए एवं जो हत्थे चढ़े उन्हे थाने लाया गया है। कार्यवाही में सीओ धर्माराम गिला, सीआई सत्यनारयाण गोदारा की अगुवाई में पुलिस टीम ने कार्यवाही की है। पुलिस कार्यवाही के बाद क्षेत्र के जागरूक लोगों ने पुलिस का आभार जताते हुए लाकडाउन की पालना के लिए और सख्ती करने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दमामी मस्जिद कालुबास में सामूहिक नमाज करने के लिए एकत्र लोगों को थाने ले जाते पुलिसकर्मी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दमामी मस्जिद कालुबास में सामूहिक नमाज करने के लिए एकत्र लोगों को थाने ले जाते पुलिसकर्मी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दमामी मस्जिद कालुबास में सामूहिक नमाज करने के लिए एकत्र लोगों को थाने ले जाते पुलिसकर्मी।

दिल्ली की घटना के बाद भी नहीं चेते।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निजामुद्दीन में सामूहिक जमात में शामिल होने के बाद देश भर में कोरोना का अत्यधिक तेजी से प्रसार हुआ है एवं इसके बाद पुरे देश में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के खतरों से सभी को बचाया जा रहा है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों की नासमझी पुरे क्षेत्र को संकट में डाल सकती है।