श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जुलाई 2019। सावन की, ओर मानसून की पहली अच्छी बारिश ने पूरे तहसील क्षेत्र को भिगोकर धरती को तृप्त किया। चारों ओर पेडों पर छाई हरीतिमा, मिट्टी की सौंधी खुशबु से जन-मन प्रसन्न है। किसानों ने हल संभाले है, हालांकि देरी से हुई बारिश ने निराश तो किया परन्तु अब भी आशा बाकी है। और धरतीपुत्र ने धरती की गोद से उपज के प्रयास प्रारंभ कर दिए है।
इस बारिश में कस्बे की नालियों का दम फूल गया और सड़कें पानी से लबालब हो गयी। अभी नगरपालिका कर्मचारियों की तीन दिन की हड़ताल से पूर्व बरसात तैयारी भी नही हो सकी। कस्बे के निचले स्थानों का हाल बुरा है, लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बच्चों को सुबह सुबह स्कूल जाने में परेशानी उठानी पड़ी।
गांवो में बारानी किसानों ने बिजाई प्रारम्भ कर दी है। और खेत- खलियान आबाद हो गए है। चौमासे में देरी हुई है बरसात में परन्तु फिर भी अच्छी फसल की उम्मीद किसान कर रहे है। नरमा ओर मुंगफली को तो जैसे जीवनदान मिला है।



