


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जुलाई 2019। समाजसेवी रमेश बाहेती ने जेपीएस स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए बच्चों से कहा कि वे पर्यावरण का महत्व अपने परिजनों को समझाए व सावन को पौधा लगा कर मनाए। बाहेती ने कहा कि स्वस्थता व स्वच्छ्ता पेड़ों से ही जुड़ी है, जरूरी है कि ये बच्चें जागरूक बने और पर्यावरण के सजग प्रहरी बनें। उन्हें विद्यालय में ये जागरूकता सिखाई जानी भी आवश्यक है। बाहेती ने बच्चों को अनुशासन का महत्व बताया। कार्यक्रम में जेपीएस निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने कहा कि ये बच्चे पर्यावरण संरक्षण भाव के साथ देश के जिम्मेदार नागरिक बने इसके लिए विद्यालय सदैव प्रयासरत रहता है। कार्यक्रम में आशाराम बाहेती, रमेश बाहेती व अभिभावकों का नेतृत्व करते हुए सहीराम सहित विद्यार्थियों ने पौधे लगाए। विद्यालय परिवार ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए, डॉ अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षक संदीप गोदारा ने बताया कि विद्यालय में बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाएंगे। विद्यालय के सभी कक्षाओं के बच्चों ने उत्साह पूर्वक पौधे लगाए व रोजाना पौधों में पानी देने का प्रण भी लिया।

