सरदारशहर में कश्मीर की केसर उगाई

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 23 अप्रैल, 2019। सरदारशहर के किसान श्रवणदास स्वामी ने अपने गांव रंगाईसर में केसर की खेती कर आठ माह में करीब आठ लाख की कमाई का मार्ग निकाला है। श्रवणदास ने धोरों की धरती में केसर उगा कर क्षेत्र के किसानों के लिए नयी उम्मीद जगाई है। उन्होनें एक लाख रूपये में एक किलो बीज खरीदे और उनसे खेती प्रारम्भ की। अब यहां फिलहाल करीब 35 किलो केसर उत्पादन का अनुमान है। केसर करीब 25 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिकि तो वह 8 लाख रूपये कमाऐगें। स्वामी ने बताया गोबर की खाद ही इसमें प्रयुक्त की गयी है और फूल आने पर 2-3 दिन में पीले से लाल होनी शुरू हो जाती हैं। लाल होने पर इन्हें 48 घंटे में चुनना जरूरी है नहीं तो ये खराब हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *