


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 25 जून 2019। श्रीडूंगरगढ के ग्राम दुलचासर के किसान नेता गिरधारी महिया के विधायक बन जाने के बाद से रिक्त पड़े सरपंच पद के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। गांव में आज चुनाव का उत्साह नजर आ रहा है। आज मंगलवार को शुरू हुई इस प्रक्रिया में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। प्रत्याशी भानीसिंह भाटी, मोडाराम महिया, हडमानाराम महिया, राधाकिशन सुथार, सुखराम महिया, भागीरथ ओझा, मदनसिंह और बालूसिंह ने अपनी दावेदारी पेश की। नामांकन वापिस लेने का समय दोपहर 3 बजे तक का है। नामांकन पत्रों की जांच में सही पाये जाने वाले प्रत्याशियों चुनाव चिह्न आंवटित किये जाएंगे।