


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2019। दुलचासर गांव में अपने घर की छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गयी है। युवक के घर पर इस खबर से कोहराम मच गया है। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंच गई व कांस्टेबल राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 वर्षीय कन्हैयालाल सोनी पुत्र रतनलाल सोनी अपने घर मे अकेला ही रहता था। वह छत पर बैठा था और अचानक छत से गिर गया। पुलिस को अंदेशा है कि कन्हैयालाल शराब के नशे में था व अपना संतुलन खो बैठा। युवक की मृत्यु अत्यधिक खून बहने से हुई व शव पोस्टमार्टम के लिए श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस ने मृत कन्हैयालाल के परिजनों को सूचना दे दी है।