श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2020। क्षेत्र के गांव जालबसर में नशे में एक ट्रक ड्राइवर ने बिजली के तारों को तोड़ते हुए 5 खंबे तोड़ दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर पशुओं का चारा लेके हरियाणा से गांव जालबसर आया था। लॉकडाउन के चलते ठेके आज ही खुलने से ड्राइवर ने अधिक शराब का सेवन कर लिया। गनीमत रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और ड्राइवर को भला बुरा सुनाया। ड्राइवर इतने नशे में था कि उसे खंबे तोड़ने का पता ही नहीं चला और एक के बाद एक खम्बा तोड़ते चला गया। उसके बाद गांव में बिजली गुल हो गयी है। ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी है। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो ड्राइवर ट्रक को वहीं छोड़ कर मौके से फरार हो गया।




[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]