



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 सितंबर 2019। राज्य स्तर पर प्रसिद्ध मोमासर रामदेव मंदिर में आज कुश्ती का मैदान सजा ओर पहलवानों के साथ उपस्थित जनसमूह का उत्साह भी चरम पर दिखाई दिया। आज गांव में सजे मैदान पर राज्य भर से आये पहलवानों ने जोरआजमाइश की। सैंकड़ो दर्शकों की भीड़ में पहलवानों ने मैदान में विजय के लिए एक दूसरे को पटखनी दी तो उपस्थित जनसमूह वाह वाही कर उठा। यंहा कुश्ती की चार प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 11 हजार राशि प्रतियोगिता में दाऊसर के रणजीत बागड़वा ने पहलवानों को धूल चटाते हुए विजय हासिल की। 5100 राशि प्रतियोगिता में गांव के ही प्रसिद्ध लाला पहलवान उर्फ धर्मपाल भांमू ने साथी पहलवानों को पटखनी देते हुए विजय का परचम फहराया। 3100 राशि प्रतियोगिता में बाड़मेर के पहलवान मोटाराम ने जीत अपने नाम की व 2100 राशि प्रतियोगिता में पूगल के पहलवान जगमाल विजय हुए। मेले में वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट छगन मीणा को ग्राम पंचायत ने सम्मानित किया। सरपंच जेठाराम भामू ने गांव के गणमान्य ग्रामीणों ने विजेताओं को सम्मानित किया। मेले में कुम्भाराम नेण, खींयाराम भामू, रणजीत भामू, गुमानमल सेठिया, श्रवण नाई ने व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई।


