श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 सितंबर 2019। श्रीडूंगरगढ़ के खाकी धोरा के पास एक ट्रक के पीछे से पिकअप के टकराने से पिकअप सवार व ट्रक ड्राइवर 2 जने गंभीर रूप से घायल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप सातलेरा से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी व इसमे सवार सातलेरा निवासी 40 वर्षीय श्यामसुंदर जाखड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। ट्रक चालक श्यामसिंह भी गम्भीर रूप से घायल हुए। घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। अस्पताल के बाहर एक्सीडेंट की खबर से भीड़ लग गयी व पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
Leave a Reply