श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अगस्त 2019। कस्बे के चारों मोहल्लों के माहेश्वरी बन्धुओं ने शुक्रवार शाम बिग्गा बास के महेश भवन में माहेश्वरी सभा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष व मंत्री का चुनाव किया। माहेश्वरी सभा की आम बैठक का आयोजन कन्हैयालाल झालरिया की अध्यक्षता में किया गया। बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संजय करनानी, उत्तरी राजस्थान प्रदेश माहेश्वरी सभा के शिक्षा सचिव रामचंद्र राठी, महेश भवन के अध्यक्ष चम्पालाल झंवर, चुनाव अधिकारी कन्हैया लाल सोमानी ने चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया। अध्यक्ष पद के लिए मांगीलाल राठी ने भगवान चांडक के नाम का प्रस्ताव रखा व प्रस्ताव का अनुमोदन सुशील डागा ने किया। मंत्री पद के लिए नारायण कलानी के नाम का प्रस्ताव राधेश्याम तापड़िया ने दिया व प्रस्ताव का अनुमोदन आनन्द डागा ने किया। दोनो ही नामों पर आपत्ति नही होने से सर्वसम्मति से इन्हें पद की शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री आगे अपनी कार्यकारिणी का विस्तार शीघ्र करेंगे व समाज के हित, आपसी सहयोग और सामंजस्य बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।
