April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।खिलाड़ियों से परिचय करते अतिथिगण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अगस्त। जबरदस्त हुटिंग का शोर, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच तकनीक के साथ हो रही सर्विस एवं ताकत के साथ लगाए जा रहे है शोट। कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिल रहा है श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के हनुमान क्लब प्रांगण में। हनुमान क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के क्रम में 73वें स्वाधिनता दिवस के मौके पर दो दिवसीय शूटिंग वालीवाल प्रतियोगिता शनिवार को उदघाटन कार्यक्रम के साथ शुरू हुई। उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी दयाल तापड़िया ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए आयोजकों का आभार जताया। गोदारा ने खेल को समस्त सदगुणों का जनक बताते हुए वर्तमान समय में खेल आयोजनों का अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया एवं सतत आयोजनों की अपेक्षा जताई। गोदारा ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल को रोजाना के जीवन से जोड़ने का आग्रह कस्बेवासियों से किया। थानाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का उल्लेख करते हुए उपस्थित युवाओं, खिलाड़ियों एवं नागरिकों को यातायात नियम पालना करने के संकल्प भी करवाए। क्लब सचिव जगदीश स्वामी ने क्लब गतिविधियों की जानकारी दी एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् लीलाधर शर्मा, एसआई राजेन्द्र सहारण, एएसआई पप्पूराम मीणा भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के दौरान आयोजन सहयोगी नरेश गांधी एवं करणीसिंह राजपुरोहित का अभिनंदन भी किया गया।
उदघाटन मैच में ही दिखा दमखम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों के परिचय के बाद सर्विस करके पहला मैच शुरू हुआ। उदघाटन मैच हनुमान क्लब ए वर्सेज बेनिसर ओशो युथ क्लब के मध्य हुआ। प्रतियोगिता संयोजक शंकर कलवाणियां एवं सीताराम पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है एवं रात्रिकालीन मैच भी आयोजित होगें।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने वॉलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खेल से जुड़ने का आव्हान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थानाधिकारी खिलाड़ियों से मिले व सर्विस कर मैच का प्रारंभ किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।खिलाड़ियों से परिचय करते अतिथिगण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!