





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 नवबंर 2019। नेशनल हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से करीब 9 किलोमीटर दुर खाखी धोरा के पास झुंझुंनू से बीकानेर में विवाह समारोह में जा रहे युवकों की बोलेरो गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। जिसमें बोलेरो सवार सात जने घायल हो गये। घायलों को श्रीडूंगरगढ राजकीय अस्पताल लाया गया जहां पांच गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। दोस्त की शादी में जा रहे युवकों में से गाडी चला रहे झुंझूनू शहर क्षेत्र के निवासी अनुज जाट 27 वर्षीय सहित रजनीश 22 वर्षीय, अजय झाझड़िया 20 वर्षीय, दिनेश कस्वां 24 वर्षीय तथा पवन जाट को बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया है। व दो अन्य घायल अरविन्द जाट व धर्मेन्द्र जाट को यहां उपचार दिया गया। दुर्घटना के बाद श्रीडूंगरगढ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को संभालने सीओ श्रीडूंगरगढ़ प्रवीण सुंडा भी चिकित्सालय पहुंचें।

श्रीडूंुगरगढ़ टाइम्स। घायलों को उपचार करते चिकित्सक।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ चिकित्साालय में उपचाराधीन बाराती।