



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2020। कस्बे के नागरिकों सहित राजस्थान आने वाले नागरिकों को लेकर बीकानेर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुंबई से रवाना हो गयी है। घर लौट आने के उत्साह में बीकानेर के यात्रियों ने पूनरासर बाबे के जयकारों से स्टेशन को गुंजा दिया। यात्रियों ने तालियों के साथ जैकारे लगाएं तो वहां उपस्थित मुंबई वासी भी जै बोलने लगे और माहौल कोरोना महामारी के तनाव का नहीं बल्कि आस्थमय और जोशीला नजर आया। यह ट्रेन वापसी में कोई सवारी नहीं ले जाएगी और आज मुंबई से रवाना हुई है।