


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 27 मई, 2019। स्थानीय दुर्गावाहिनी शाखा ने आज अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए स्वच्छ्ता अभियान से जुड़े। दुर्गावाहिनी की बहनों ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई की। विजय लक्ष्मी पारीक ने कहा कि शहर के सभी भाई, बहनों से दुर्गावाहिनी आग्रह करती है कि हमारा शहर साफ व स्वच्छ करने में अपना योगदान दे और राजस्थान में स्वच्छ शहरों में अपने शहर का नाम दर्ज करवाये। इस सफाई अभियान में रेखा पारीक, ललिता दुसाद, निकिता माली, ने आज केंद्र से कचरे व गंदगी के थैले भर के निकाले।
