ड्यूटी पर जा रहे कोरोना वॉरियर ने सड़क दुर्घटना में दम तोड़ा।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 मई 2020। अपनी ड्यूटी निभाने के लिए अपने गांव ठुकरियासर से बीकानेर जा रहे एक पुलिस जवान की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव ठुकरियासर निवासी 24 वर्षीय जवान प्रकाश लूखा पुत्र किशनलाल लूखा वर्ष 2018 की कांस्टेबल भर्ती में पुलिस कांस्टेबल के रूप में चयनित हुआ था एवं अभी बीकानेर के जयनारायण व्यास कालोनी थाने में कार्यरत था। प्रकाश अपनी मोटरसाईकिल पर अपने गांव से बीकानेर थाने में डयूटी देने के लिए जा रहा था एवं श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से बाहर निकलते ही सेसोमूं स्कूल के पास सड़क पर गाय आने के कारण उसकी बाईक स्लीप कर गई एवं उसे सर में गंभीर चोटें आई। घायल अवस्था में श्रीडूंगरगढ़ लाया गया जहां से उसे बीकानेर रैफर किया गया। बीकानेर पहुंचने पर ट्रोमा सेंटर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबध में एसआई लालबहादुर बीकानेर पहुंच चुके है।