श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जुलाई 2019। घासमंडी रोड़ पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सबसे उत्तरी छोर पर स्थित श्याम धोरे पर 21 जुलाई रविवार को श्रीश्याम अखण्ड ज्योति पाठ का सामूहिक आयोजन किया जाएगा। श्याम भक्तों ने बताया कि मंदिर प्रांगण में दोपहर दो बजे से आयोजित किए जाने वाले इस सामूहिक पाठ में चुरू के श्यामप्रेमियों द्वारा पाठ का वाचन किया जाएगा एवं बाबा श्याम की जीवनी गाई जाएगी। इस दौरान दिल्ली से मंगवाए फुलों द्वारा बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा एवं मंदिर प्रांगण में ही स्थित सांवरिया सेठ गौशाला में गौसेवा भी की जाएगी। आयोजन में बड़ी संख्या में श्याम भक्त भाग लेगें एवं बाबा श्याम के दर्शन करेगें।