


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 सितंबर 2019। स्पोर्ट्स ड्रेस में विजयी मुद्रा में बालिकाओं को देख कर शहर में नागरिकों के मुंह से यही निकला कि म्हारी छोरियां के छोरा से कम है। मौका था गजनेर बीकानेर में सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों के लौटने पर कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाले गए विजय जुलूस का। कस्बे के खेलप्रेमी व गणमान्य नागरिकों ने इन खिलाड़ियों जगह जगह स्वागत किया। मॉर्डन राजस्थान सीनियर सेंकडरी स्कूल के छात्रों सहित छात्राओं ने सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता जीत कर पूरे जिले में श्रीडूंगरगढ़ का विजयी परचम फहराया। प्रतियोगिता जीत कर आने पर लायन्स क्लब के महावीर माली, नेता प्रतिपक्ष विनोद गिरी गुसाई, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नारायण मोट, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार शर्मा, टीम कोच भीष्म कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य अशोक मौर्य ने बच्चों को जीत की बधाई दी। विद्यालय के विद्यार्थियों ने साथियों को कंधों पर उठा लिया व गुलाल उड़ाया। शाला स्टाफ ने खिलाड़ियों को पुष्प माला पहना कर तिलक लगा कर स्वागत किया। विद्यालय के अध्यापक सुभाष सिद्ध ने जानकारी दी कि आगे ये विद्यार्थी राज्य स्तर पर खेलने जोधपुर जाएंगे।



