चूल्हे की चिंगारी से जला आशियाना, गरीब का सारा सामान जल कर राख, श्रीडूंगरगढ़ की घटना।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अप्रेल 2020। लाकडाउन के दौरान गरीबों का गुजारा ऐसे ही बहुत मुश्किल से हो रहा है और ऐसे में कोई आपदा आ जाए तो कोढ में खाज का काम हो जाता है। मानव मन को झकझोरने वाला ऐसा ही हादसा रविवार शाम तहसील के गांव ऊपनी में हुआ। रविवार शाम छह बजे गांव के मध्य में स्थित केशुदास स्वामी के झौंपडें में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। इस आग में केशुदास का पूरा आशियाना जल कर खाख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केशुदास स्वामी बीकानेर में मजदूरी का कार्य करता है एवं उसकी पत्नी झौंपडेनुमा घर में गांव में गुजर बसर कर रही थी। रविवार शाम को खाना बनाने के बाद चूल्हा बुझा कर घर का कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर गई। लेकिन चूल्हा पूरी तरह से नहीं बुझा था व उससे निकली चिंगारी के कारण झोंपडें ने आग पकड़ ली। हालांकि आबादी के मध्य स्थित होने के कारण बडी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और आग पर काबू पाने का भी प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू ही रही। ये आग पूरा झोंपडा एवं घर का समस्त सामान जला कर राख करने के बाद ही शांत हुई। आग के कारण झोंपडें में रखे 7400 रुपए नकद, 6 क्वींटल गेंहू, कपडे, बिस्तर, बर्तन, गहने आदि गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाख हो गया। ग्रामीणों ने इस संबध में प्रशासन को सूचना देकर मुआवजे की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांव ऊपनी में केशुदास की गृहस्थी का सारा सामान आग में जल कर राख हुआ।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। लॉकडाउन की मार में गरीब परिवार के पास कपड़े बिस्तर भी नहीं बचे।