अज्ञात वाहन ने ऊंट को मारी टक्कर

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 30 मई 2019। कालू रोड पर बालाजी नगर के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन ने युवा ऊंट को टक्कर मार कर घायल कर दिया। ऊंट के पीछे के दोनों पैर टुटने से वह ऊठ नहीं पा रहा है। भीषण गर्मी मे रोड पर तपते हुए पड़े ऊंट की हालत खराब हो रही है। आजाद फोर्स के युवाओं ने दो दिन से उस ऊंट की देखरेख का जिम्मा ले रहा है। मानवीयता के नाते ऊंट को चारा खिलाना, पानी पिलाने का कार्य आजाद फोर्स कर रही है। फोर्स के युवा घायल ऊंट को बीकानेर पहुंचाने के प्रयासों में लगे है। मोहन प्रजापत, हरीश प्रजापत, नवरत्न प्रजापत, बाबुलाल पारीक, विकास पारीक, सीताराम प्रजापत, गौतम सुथार, दिलीप सुथार मौहल्ले के लोगों से सम्पर्क करके उसे बीकानेर भेजने के प्रयास कर रहे है।