गैरराजनीतिक आन्दोलन को मिली सफलता, अपने हक़ के लिए पहली बार व्यापारियों ने किया बंद……देखें वार्ता का परिणाम।





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 जुलाई 2019। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बाजार तो बहुत बार बंद कराए जाते है परन्तु हर बार किसी राजनीतिक दल या किसी स्वयंसेवी संगठन ने अपना विरोध दर्ज करवाने के लिये ही बाजार बंद को अपना माध्यम बनाया है। लेकिन मंगलवार को आज पहली बार यहां के व्यापारियों ने अपने हक़ के की आवाज बुलंद करने के लिए अपने स्तर पर बाजार बंद करवाया व प्रशासन से वार्ता मे सफलता भी प्राप्त की। मुख्य बाजार में गान्धी पार्क के पास बरसाती पानी निकासी नही होने से परेशान व्यापारियों ने ये आन्दोलन गैरराजनीतिक आन्दोलन किया और प्रशासन को जगाया। सोमवार रात परेशान व्यापारियों ने इसकी रणनीति बनाई। और सिंधी कटले व गाँधी पार्क के आस पास के सभी व्यापारी सुबह दुकानें बंद कर बिना राजनीतिक रूप दिये रैली के रूप में नगरपालिका कार्यालय पहुंचे। व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी को स्थिति से अवगत कराया। पुस्तकालय से विजय स्टोर व सिंधी कटले के पास ही सड़क कार्य पिछले 2 वर्षों से अटका पड़ा है जबकी इसके चारों तरफ की सड़क का निर्माण हो चुका है। तथा चारों तरफ सड़कें ऊँची बनने से यह मार्केट के बीच का एक टुकड़ा नीचा रह गया जिससे पानी व कीचड़ यहां जमा होता है। इस सड़क का टेण्डर दो साल पहले हो चुका है परन्तु ठेकेदार इसकी सुध नहीं ले रहा। नगरपालिका ई.ओ. ने कार्यालय में ही उस ठेकेदार को बुला लिया व कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। ठेकेदार ने कल ही कार्य प्रारम्भ करवाने का आश्वासन दिया व शीघ्र पूरा करने की बात भी कही। व्यापारियों के इस आन्दोलन की खबर लगते ही भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, विनोद गिरी, सीपीएम नेता रामेश्वर बाहेती भी नगरपालिका पहुंचे ओर व्यापारियों की मांग शीघ्र पूरी करने की वकालत की तो व्यापारियों ने व्यंग के माध्यम से इनके खिलाफ भी आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि इतने दिन कहाँ थे आप लोग। टीकू सिंधी ने कहा कि हम गंदगी से जुझ रहे है हमने आवाज उठायी व इसका किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। जलदाय विभाग के एईएन ने भी व्यापारियों को पूर्ण सहयोग करने की बात कहते हुए कहा कि सभी पानी की लाइने पहले ही दुरस्त कर दी जाएगी जिससे सड़क निर्माण में के बाद पुनः सड़क को तोड़ना नही पड़े।व्यापारी धनराज, जूली अलवानी, सुरेन्द्र दर्जी, रामकिशन सुनार, राजकुमार मोषूण, दिलीप, जयकिशन, टीकू सिन्धी, चन्द्रप्रकाश सुनार, सुमित स्वामी ने प्रशासन का आभार प्रकट किया ओर जल्द से जल्द समश्या समाधान नही होने पर ओर अधिक उग्र आंदोलन की चेतावनी दी । व्यापारियों ने दोपहर बाद दुकाने पुन: खोल ली व पहली बार कस्बे में सामान्य जन की इस समस्या में स्वयं जनता ने आवाज उठायी व सफलता भी पायी।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। व्यापारियों ने ई.ओ. से की वार्ता।