रिड़ी महिला ने जेठ व जेठूते पर बदनीयत का आरोप लगा कर मामला दर्ज करवाया….जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2019। रिड़ी की 30 वर्षीय महिला ने अपने जेठ व जेठूते पर बदनीयत से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि 8 अगस्त को शाम 7 बजे अपने घर से खेत की तरफ जा रही थी रास्ते मे जेठूता ओमप्रकाश पुत्र तोलाराम जाट ने बाइक से पीछा किया व रास्ता रोक कर छेड़छाड़ की विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने छीनाझपटी में गले से सोने का फुलड़ा तोड़ लिया। खेत पड़ौसी सहीराम व देवर दुलाराम वंहा आये व जान बचाई। महिला बताया कि जब मेरे पति व देवर ओमप्रकाश के पिता तोलाराम को ओलमा देने गए तो उसने धमकाया। व मेरा अहित करने की बात कही। महिला ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपियो को पाबंद करने की मांग की।