



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2020। कस्बे के वार्ड 25 में बुधवार से झूल रहें ढीले तारों से चिंगारियां निकल रही है और वार्डवासी इससे सहमे हुए है। करंट के डर से आस पास के घरों के लोग इसकी निगरानी रखते हुए आने जाने वालों को इससे दूर रहने को सावचेत कर रहें है। घटना वार्ड 25 में हरिराम मंदिर के सामने लगे पोल का है। मंदिर पुजारी कृष्ण शर्मा ने जानकारी दी कि तार पर दो कबूतर आकर बैठे और उसके बाद कूछ ही पल में जैसे ही कबूतर ऊड़े उसी समय ये तार शार्ट सर्किट हो गये और लगातार इनसे चिंगारियां निकल रही है। वार्डवासियों का कहना है कि इन झूल रहें तारों के संबंध में कई बार विभाग से कार्यवाही की मांग कर चुके है। और कल से ये किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है।