बढ़ रहा है कोरोना, सरकार का फैसला राजस्थान की सीमाएं सील की

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 7 मई 2020। कोरोना के बढे रहे मरीज से राज्य सरकार चिंतित है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य की सीमाएं सील करने का निर्णय ले लिया है। गहलोत ने कहा कि अनाधिकृत लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा और पिछले तीन से लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढोतरी हो रही है। प्रदेश  में कोरोना संक्रमण का कहर 33 में से 30 जिलों तक पहुंच गया है। आज सुबह नए कोरोना पॉजिटिव 38 केस सामने आए है। इनमें जयपुर में 1, चित्तौड़गढ में 16, धौलपुर में 4, उदयपुर में 1, पाली में 6 और कोटा में 2 नए केस मिले है। सुबह की रिपोर्ट में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत की भी सूचना आ रही है। इसके साथ ही कोरोना से अब तक 95 मौतें हो गई है।