



यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है।”–
निर्मला सीतारण, वित्त मंत्री
श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 जुलाई 2019। इस शानदार शेर के साथ आज देश की पहली महिला वित्त मंत्री ने पहला आम बजट पेश किया। हालांकि सोशल मिडिया पर इस की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
पैन नहीं तो नो टेंशन, सिर्फ आधार से होगा टैक्स भुगतान।
ये एक बड़ा फैसला करते हुए सरकार ने जिनके पास पैन कार्ड नहीं उनके लिए ये तोहफा दिया।
जिनके पास पैन कार्ड नहीं है, उन्हें सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब जहां कहीं भी पैन कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी, वहां आधार नंबर देकर काम पूरा किया जा सकेगा। इसलिए अब इनकम टैक्स भरने के लिए पैन की अनिवार्यता खत्म हो गई है। अगर पैन की जगह आधार नंबर दे दिया जाए तो इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने की छूट मिल जाएगी।
श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH
हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/