श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 जुलाई 2019। पंचायत प्रांगण में आज मेले का सा माहौल नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है। मौका है कलेक्टर कुमार गौतम द्वारा लगाये गये दरबार का जहां कलेक्टर को क्षेत्र की स्थिती से अव। पूरे उपखण्ड क्षेत्र से किसान व ग्रामीण इस जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने एकत्र हुए है। और अपने गांव की समस्याओं पर बातचीत करने कलेक्टर के सामने प्रस्तुत हुए है। पंचायत समिति प्रागंण में विभागवार हो रही है बातचीत। जनता की समस्याओं को देख कर कलेक्टर भी परेशान हो प्रशासन को डांट फटकार लगा रहे है। और जनता तालियों से कलेक्टर की डांट का पूरा समर्थन कर रही है। विधायक गिरधारी महिया, प्रधान मघाराम मेघवाल, उप प्रधान केसराराम गोदारा, भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, विनोदगिरि गुंसाई, तोलाराम जाखड़, कांग्रसी नेता सोहनलाल महिया, नोरंगलाल चाहर, विमल भाटी, पूनमचंद नैण सहित सभी क्षेत्र के सरपंच जनसुनवाई में भाग ले रहे है। कलेक्टर कुमार गौतम धैर्य के साथ सभी की बात सुन रहे है और समाधान के प्रयास भी कर रहे है।