श्रीडूंगरगढ में किसान की चार माह की मेहनत हुई राख, आग लगने से जली गेंहू की खडी फसल ।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अप्रेल 2020। क्षेत्र के कृषि कुंओं पर इन दिनों गेहूं की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार है एवं गेंहू की खडी फसल में हवा चलने से आपस में हुई रगड से आग लगने की घटनाएं भी शुरू हो गई है। मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ के गांव जैसलसर के किसान भंवरलाल पुत्र पीथाराम चाहर के खेत में खड़ी फसल में आग लग गई एवं किसानों ने बडी मुश्किल से आग पर काबु पाया। जैसलसर हलके के पटवारी शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे भंवरलाल के खेत में आग लग गई थी एवं देखते ही देखते गेहूं की खडी फसल में आग तेजी से फैलने लगी। आस पास के खेतों में भी किसान कटाई के कार्य में लगे हुए थे एवं भंवरलाल के परिवार के शोर करने पर सभी एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गए। गनिमत रही कि उस समय विद्युत सप्लाई का समय था एवं इस कारण टयुबवैल चला कर पानी से आग पर काबु पा लिया गया। लेकिन आग बुझाते बुझाते भी करीब 3 बीघा गेंहू की फसल एवं 40 पाईप जल कर खाख हो गए। आग से किसान को करीब 1 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। सुचना मिलने पर राजस्व प्रशासन एवं पुलिस दल ने मौका मुआयना किया है। ग्रामीणों ने किसान को मुआवजा दिलवाने की मांग भी की है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांव जैसलसर के किसान भंवरलाल पुत्र पीथाराम के चाहर के खेत में खड़ी फसल आग लगने से फसल जल कर राख हो गई।