चिंतनीय स्थिति, श्रीडूंगरगढ़ में बेअसर दिखा लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस, आप भी देखें विडियो





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 अप्रैल 2020। बाजार में आज रौनक लगी है और इस कारण महिलाऐं एक दूसरे से पुछ रही है कि लॉक डाउन खुल गया क्या? तो बिग्गा बास निवासी झमकुदेवी ने समझदारी से उत्तर दिया कि नहीं टीवी पर तो दिखाया है कि सरकार ने लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवाने के आदेश प्रशासन को दिए है। आज दैनिक भास्कर की सुर्खियां है गीतकार गुलजार की कविता कि “सब को मालूम है बाहर की हवा है कातिल, यूं ही कातिल से उलझने की जरूरत क्या है।” राजस्थान में 6 दिन के अंदर 5 नए कोरोना हॉटस्पॉट बन गए है स्थिति देखते हुए आज श्रीडूंगरगढ के बाजार का नजारा ऐसा ही था जैसे कि लॉकडाउन खुल गया हो। सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियाँ उड़ी वहीं मास्क का प्रयोग तो कहीं नजर नहीं आया। जिस महामारी ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र को घुटने टिकवा दिए उस बीमारी को क्या हम समझ नहीं पर रहे है। आज बाजार में बैंको के आगे सर्वाधिक भीड़ रही। पीएनबी बैंक के कर्मचारी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवा रहें है ग्राहकों के हाथ भी सेनटाइजर करवा रहें है। उसके अलावा किसी बैंक में जागरूकता कम ही नजर आई। महामारी के समय में लॉकडाउन का पालन करवाने का कार्य केवल पुलिस के जिम्मे है। पुलिस के जवान तो 16 से 18 घंटे ड्युटी कर रहें है और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का कह रहे है। आज टाइम्स में ये वीडियो हमारी लापरवाही को ही दर्शा रहा है कहीं इसका खामियाजा ना भुगतना पड़े अच्छा है हम सभी समझदारी से लॉकडाउन का पालन करें जिससे हम हमारे क्षेत्र की सुरक्षा कोरोना से कर सकें और कोई अप्रिय स्थिति हमें देखने को ना मिले।