May 14, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अक्टूबर 2021। श्रीवीर बीग्गाजी मंदिर परिसर में आज युवाओं ने क्लीन इंडिया का संकल्प लिया और स्वच्छता का जीवन में महत्व समझा। नेहरू युवा केन्द्र बीकानेर की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यमक्रम में युवाओं ने मंदिर परिसर की साफ सफाई की और कचरे को इकट्ठा करके सिंगल प्लास्टिक की थैलियों में भरकर उसे नष्ट किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी दुलीचन्द शर्मा ने युवाओं को स्वच्छता का महत्व बताते हुए इसे दैनिक जीवन में अपनाने की बात कही। युवाओं ने स्वच्छता अभियान की मूल धारणा को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय युवा संव्यसेवक राजूराम जाखड़ ने क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सरपंच पति हेतराम जाखड़ ने स्वच्छता को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम दौरान दीपक सिद्ध, श्रवण जाखड़, सुनील शर्मा, मदन, जितेंद्र जाखड़, रामनिवास सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीग्गाजी मंदिर परिसर की साफ सफाई की युवाओं ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!