May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 दिसम्बर 2022। ग्रामीण ओलंपिक के बाद राज्य सरकार अब नगरपालिका क्षेत्रों में गली गली खेल का माहौल बनाने की तैयारी में है। 26 जनवरी से 31 जनवरी तक हर उम्र के खिलाड़ी आयोजित होने वाले 7 खेलों में भाग ले सकेंगे। आज जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सभी सम्बंधित विभागों को राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है। कलाल ने कहा कि इसके माध्यम से नगरीय क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ शहर के सभी 40 वार्डों से टीमें भाग ले सकेगी। इसमें बीकानेर नगर, देशनोक, खाजूवाला नगर पालिकाओं के सभी 210 वार्डों में खेल ओलंपिक की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बता देवें राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में खेलने के लिए खिलाड़ी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। खिलाड़ी को जनाधार की प्रविष्टि, रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी, जिला, वार्ड और खेल का चयन करने के बाद इसे जमा करवा सकेंगे। खेल का पहला चरण 26 से 31 जनवरी तक होगा। दूसरा चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 से 16 फरवरी तक तथा अंतिम चरण में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का 25 से 28 फरवरी तक आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!