May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 दिसम्बर 2022। कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए जीवन में केवल दो रास्ते होते है। युवा या तो दो वर्षों तक सब कुछ भुल कर लक्ष्य के प्रति समर्पित हो और 60 साल तक सफल बने या फीर अभी दो वर्षों तक आधुनिकता, फैशन, और सुविधाओं में रहे और बाद में 60 वर्षों तक संघर्ष करे। यह प्रेरणा दी श्रीडूंगरगढ़ सीओ आरपीएस दिनेश कुमार ने और मौका था स्थानीय केकेसी कम्पिटीशन क्लासेज में आयोजित सम्मान समारोह का। निदेशक रीछपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सीओ दिनेश कुमार के एडीशनल एसपी के रूप में प्रमोशन होने एवं विद्यार्थी सांवरमल का बीएसएफ में एवं पिंकू प्रजापत का विद्युत विभाग में जूनियर असिस्टेंट के रूप में चयनित होने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम सीओ दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को लगातार अपने लक्ष्य के प्रति मेहनत करते रहने एवं सफलता को ही एकमात्र ध्येय बनाने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद रमेश शर्मा ने विद्यार्थियों को सतत प्रयास करने एवं सफलता के रास्तों के बारे में प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम संयोजन राज सर ने किया एवं अनिल धायल, कांतिप्रकाश दर्जी सहित कई शिक्षाविदत मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीओ दिनेश कुमार का किया गया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़़ टाइम्स। बीएसएफ में चयनित विद्यार्थी का किया गया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीओ को ओढाया गया शाल।

मार्डन स्कूल में किया गया सीओ का अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 दिसम्बर 2022। कस्बे की मॉडर्न राजस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आरपीएस दिनेश कुमार के DYSP से पदोन्नत होकर ASP बनने पर शाला में सम्मान समारोह रखा गया। स्कूल के निदेशक भीष्म कुमार व प्रधानाचार्य मनीष कुमार शर्मा ने माल्यार्पण, शाल एवं साफा पहनाकर दिनेश कुमार का सम्मान किया। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ थाने से एसआई बलवीर, राकेश कुमार, पवन कुमार, विनोद कुमार, भागीरथ का भी माल्यार्पण एवं साफा पहना कर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सीओ दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पढ़ाई व खेल के प्रति गंभीर होने एवं गुरुजनों का सम्मान करना तथा मोबाइल फोन से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन तोलाराम झोरड़ एंव सुबोध सक्सेना ने किया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मार्डन स्कूल में किया गया सीओ का अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यार्थियों को संबोधित करते सीओ दिनेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!