May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शहरी युवाओं के साथ साथ ग्रामीण युवाओं काे भी वैक्सीनेशन का फायदा मिल सके इसलिए चिकित्सा विभाग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के साथ साथ पहले तीन दिन गांव माेमासर में एवं रविवार से गांव सेरूणा में वैक्सीनेशन करवाना तय किया था। लेकिन तकनीकि दिक्कताें के वजह से ऑनलाईन स्लॉट सेरूणा चिकित्सालय का नहीं बन पाया एवं इस कारण रविवार काे सेरूणा में वैक्सीनेशन नहीं हाे पाएगा। ब्लाक सीएमएचओ डाक्टर संताेष आर्य ने बताया कि अब श्रीडूंगरगढ़ मुख्य चिकित्सालय एवं कालूबास प्राथमिक चिकित्सालय इन दाे जगहाें पर वैक्सीनेशन हाे पाएगा। हालांकि इससे क्षेत्र में आवंटित हुए टीकाें की संख्या पर असर नहीं पडेगा और एक से अधिक दिन तक वैक्सीनेशन हाे पाएगा। वहीं रात नाे बजे स्लाट खुलने के चंद सैंकड़ो में ही स्लॉट फुल हाे जाने के कारण बड़ी संख्या में युवा निराश हुए है। हालांकि रविवार के लिए श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में 300 और कालूबास यूपीएचसी में 200 लाेगाें के लिए कुल 500 लाेगाें का स्लाट बुक हुआ है। शनिवार काे साईट नहीं चलने की शिकायतें भी आई है एवं चंद सैकेंडाें में ही स्लाट बुक हाेने से टीकाकरण के लिए युवाओं का उत्साह समझा जा सकता है एवं यह उत्साह समझते हुए चिकित्सा विभाग काे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में टीकाकरण की संख्या और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!