श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 नवबंर 2020। कस्बे के वार्ड 14 में 14 वर्षीय युवक मोहित सारस्वा पुत्र श्यामसुन्दर सारस्वा नाराज होकर सुबह घर से निकल गया है और परिजन उसे ढूंढ कर थक गए है। मोहित की माता ने पुत्र से लौट आने की गुहार लगाई है। युवक शुक्रवार को देर रात अपने दोस्तों के साथ धूम्रपान कर रहा था और माता द्वारा देख लिए जाने पर पड़ी डांट से नाराज होकर आज सुबह घर से निकल गया है। मोहित को ढूंढने में पूरा परिवार जुटा हुआ है और पूरे श्रीडूंगरगढ में उसके दोस्तो के घर उसे खोजा जा चुका है परन्तु अभी तक कोई सूचना नहीं मिल सकी है। मोहित की माता का हाल बेहाल हो गया है। आप सभी पाठकों से टाइम्स का निवेदन है कि इस युवक के बारे में कोई सूचना होने पर 9772797831 पर सूचना देवें। एक माँ को उसके पुत्र से मिलवाने का पुण्य जरूर करें।