सड़क दुर्घटना में एक ओर युवक की मौत, मृतक के पिता ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2024। गुरूवार शाम गांव बाना के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक ओर युवक ने जान गवां दी है। प्रताप बस्ती निवासी 28 वर्षीय फारूक पुत्र जमालद्दीन काजी की मौत हो गई। दुर्घटना में जावेद की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई व प्रताप बस्ती निवासी जमील पुत्र नबी बक्श व फारूख को बीकानेर रेफर किया गया था। बीकानेर पहुंचने से पहले फारूख ने भी दम तोड़ दिया। जमील को देर रात जयपुर रेफर कर दिया गया। हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिए है। दोनों युवकों के घर कोहराम मचा है और लोग परिजनों को सांत्वना दे रहें है।
जावेद के पिता ने करवाया मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुर्घटना में मृतक जावेद के पिता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। चुरू के दुधवाखारा निवासी 50 वर्षीय इलियास पुत्र हामीद शाह काजी ने पुलिस को बताया कि उसका 29 वर्षीय पुत्र जावेद अली जेसीबी का ड्राईवर था। वह श्रीडूंगरगढ़ में अलीशेर के मोहल्ले में रहता था। गुरूवार को जावेद, जमील व फारूक के साथ मजदूरी करने बाना की तरफ गया था। तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे तभी शाम करीब 6.30 बजे एक इरटिका कार ने गलत साईड से तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे जावेद की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंप दी है।