March 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 नवंबर 2022। बढ़ती सर्दी में जरूरतमंदो के लिए मदद का एक हाथ बढ़ाते हुए मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने   बाजार के मध्य स्थित गांधी पार्क के पास “नेकी की दीवार” प्रारंभ की है। दीवार का उद्घाटन शुक्रवार को करते हुए समिति के प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड ने कहा कि शहर के नागरिक जिन्हें सर्दी के गैर जरूरी कपड़े देने हो तो वे यहां रख जाए और किसी जरूरतमंद को जरूरत हो तो वे यहां से ले जावें। उन्होंने कहा कि नागरिकों से अपील है कि नहीं पहने जाने वाले फटे कपड़े यहां नहीं रखें केवल पुराने परन्तु पहने जाने योग्य कपड़े ही रखने का सहयोग देवें। ओड ने बताया कि यदि कोई कपड़े देने चाहे तो समिति सदस्य अनमोल मोदी 9772091991 पर या सुभाष जावा 8233330952 इन नम्बरों पर सूचना दे सकते है। सदस्य उनके घर से कपड़े कलेक्ट कर यहां रख देंगे जिससे किसी असहाय की मदद की जा सकें। उद्घाटन के दौरान समिति के जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़, शहर मंत्री अनमोल मोदी, सदस्य सुभाष जावा, मेघाराम आंवला ने वस्त्र संग्रहण की जिम्मेदारी संभाली। यहां कोजूराम रेगर, पवन बुटन, अर्जुन जाट, रामावतार शर्मा, राजेश शर्मा सहित कस्बे के अनेक नागरिक उपस्थित रहें। सभी ने समिति के इस प्रयास की सराहना की। सदस्यों ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों से अपने संपर्क के जरूरतमंदो को ये सूचना देने की अपील की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांधी पार्क के पास प्रारंभ हुई “नेकी की दीवार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!