April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जनवरी 2023। क्षेत्र में बिजली किसानों के लिए आफत बन रही है और किसान आर पार की लड़ाई की बात कर रहें है। सात दिन से एक्सईएन कार्यालय के बाहर मणकरासर, बींझासर, गुसाईंसर बड़ा, डेलवां व लोढ़ेरा के ग्रामीण स्वीकृत लाइन का कार्य प्रारंभ करने की मांग को लेकर धरना दिए बैठे है। यहां बैठे किसानों ने बताया कि जबतक लाइन का कार्य प्रारंभ नहीं होगा वे धरने से नहीं उठेंगे। बता देवें लाइन स्वीकृति के कागजों सहित विधायक प्रतिनिधियों ने गुरूवार को किसानों से घर लौटने की अपील की थी। पंरतु किसानों ने इसे नकारते हुए तुरंत राहत दिलवाने की मांग की। आज धरना स्थल पर भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत पहुंचे और किसानों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि विभाग व सरकार की बेपरवाही ने एक एक किसान को तीन से चार लाख रूपए के कर्ज के नीचे लाकर खड़ा कर दिया है। विभाग ने समस्या को मजाक बना दिया है। यहां हेमनाथ जाखड़, जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, अरविंद चारण, भवानीप्रकाश तावणियां शामिल हैं। इस दौरान यहां किसानो के साथ डॉ विवेक माचरा, तोलाराम जाखड़ उपस्थित रहें।
सोमवार को होगा प्रदर्शन, नेताओं ने सौंपा सरकार के नाम पत्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। किसान सभा के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि 7 दिन से किसान कड़ी ठंड में धरने पर बैठे है और अब किसान आर पार की लड़ाई लडेंगे। 6 घंटे किसानों को निर्बाध बिजली देने, पूरे वोल्टेज देने, किसानों को सिंगल फेज 24 घंटे देने, नए स्वीकृत जीएसएस बनाने, रिक्त पदों को भरने, डिमांड के आधार पर तत्काल कृषि कनेक्शन देने, ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदले जाने, जाखासर व पूनरासर के कार्य पूरे करवाने, नई विद्युत लाईन श्रीडूंगरगढ़ से बिंझासर, बाना से इदंपालसर के कार्य पूरे करवाने की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नेताओ ने सोमवार को विशाल प्रदर्शन के लिए सरकार के नाम दिया प्रशासन को पत्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत ने किसान आंदोलन का समर्थन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!