May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अगस्त 2023। क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। मिठाई व राखियों की दुकानों के साथ कपड़े व गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी खासी रौनक रही। पूरे अंचल में बुधवार व गुरूवार को दो दिन रक्षाबंधन मनाया गया है। बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार सुबह के बाद रात को 9 बजे बाद राखियों बांधी वहीं आज दिनभर राखियां बांधी गई है। बहनों ने भाई को तिलक लगाकर राखी बांधी व भाईयों ने भी बहनों को रूपए, कपड़े व अनेक उपहार देकर उनका मान सम्मान किया। कस्बे सहित गांवों में, घरों में हर्षोल्लास का माहौल छाया रहा। विधायक गिरधारीलाल महिया ने भी अपनी बहन से राखी बंधवा कर सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया ने बहन से राखी बंधवाई, सभी क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनांए।

सेवाधाम में बच्चों की कलाई पर सजाई राखियां, करवाया मुंह मीठा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवाधाम में रहने वाले सभी 119 छात्र छात्राओं की कलाई पर राखियां सजाते हुए उनका मुंह मीठा करवाया। अतिथियों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी व देश के प्रति अपने कर्तव्य के बारे में बताया। सेवाधाम प्रागंण में आयोजित रखाबंधन उत्सव में सेवा समिति अध्यक्ष इंद्रचंद तापड़िया सहित बजरंग भामूं, भूषण कर्वा, विहिप के भंवरलाल दुगड़, राष्ट्रीय महिला समिति की प्रेमलता सुथार ने परिवार सहित बच्चों के बीच पहुंचकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। तापड़िया ने कहा कि सेवाधाम के 46 छात्राएं व 73 छात्रों को रक्षा सूत्र बांध कर उनका मुंह मीठा करवाया गया। उन्होंने कहा कि परिवार सहित इन बच्चों के साथ त्योहार की खुशी दुगुनी हो जाती है। कार्यक्रम में नागौर, जोधपुर, अनुपगढ़, बीकानेर, नोखा से छात्रावास के बच्चों के अभिभावक भी शामिल हुए। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ खंड के विस्तारक अशोक कुमार ने रक्षाबंधन का पौराणिक महत्व बच्चों को बताया व बच्चों ने भी अनेक प्रस्तुतियां दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवाधाम में मनाया रक्षाबंधन पर्व, अनेक परिवारों ने बच्चों के साथ मनाया पर्व।

कोटासर में गौशाला में गौवंश को बांधा रक्षा सूत्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौसेवा को नित्य जीवन का हिस्सा बनाने व गौवंश की रक्षार्थ सदैव सेवा देने का प्रण करते हुए कोटासर की श्रीकरणी गौसेवा समिति प्रांगण में गौवंश को रक्षासूत्र बांधा गया। रतनगढ़ की मधुकंवर व जोधपुर की भारती कंवर ने गौवंश को रक्षा सूत्र बांधकर गुड़ खिलाया। समिति के अगरसिंह ने कहा कि इस नई पहल की सराहना करते हुए दानदाता गणेशमल राठी व राजकुमार पेड़ीवाल व शंकरलाल सोमाणी ने भूमि दान हेतु 21000-21000 रु का सहयोग दिया। दुसारणा के चौधरी स्टूडियो के दानाराम सेरड़िया ने बीमार गौवंश को खड़ा करने की मशीन की लागत मूल्य सहित 31 हजार की सहयोग राशि गौसेवा में समर्पित की। सभी श्रद्धालुओं का समिति की ओर से सम्मान करते हुए आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर गौशाला में लिया गौवंश की रक्षार्थ संकल्प, बांधा गौवंश को रक्षासूत्र।

युवतियों ने पुलिस के जवानों को बांधी राखी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने में युवतियों ने पुलिस के जवानों को रक्षासूत्र बांधा व आज इन युवतियों ने सीओ कार्यालय में जवानों को राखी बांधकर बधाई दी। राजू सुथार ने बताया कि मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी सहित लक्ष्मी सुथार, पूजा शर्मा, राजेश्वरी सुथार, यशोदा सिद्ध मौजूद रही व रक्षा सूत्र बांधे। इस दौरान पुलिस जवानों ने समिति सदस्यों का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जागरूक युवतियों ने बांधे पुलिस के जवानों को रक्षासूत्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव आडसर में धूमधाम से मनाई रक्षाबंधन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ निवासी व तमिलनाडू प्रवासी मनोज कुमार के बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में नन्हें मुन्ने भाई बहन ने मनाया रक्षाबंधन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर से गांव ढाणी तक रक्षाबंधन का उल्लास नजर आया, बहनों ने बांधे रक्षासूत्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में बहनों व भुआओं ने ने बांधे भाईयों को रक्षासूत्र, दी खुशहाल रहने की दुआएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में खेत ढाणी तक बहनों ने दी भाई को दुआएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिंधी कॉलोनी में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का पर्व।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीड़ी में माता पिता के साथ मिलकर परिवार ने मनाया रक्षाबंधनक का पर्व।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ की रोही में स्थित ढाणी में मनाया भाई बनों ने रक्षाबंधन का पर्व।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव आड़सर में घर घर बांधी बहनों ने भाईयों को राखी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में बहन ने राखी बांधकर भाई की खुशहाली का कामना की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नन्हें मुन्नों ने खूब मनाई रक्षाबंधन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर मिठिया में भुआजी ने बांधी भतीजे को राखी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बहनों ने सजाई राखी से भाई की कलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!