श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2024। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गोरक्षक वीर बिग्गाजी की धरती पर उनके अनुयायियों से सभी जनप्रतिनिधियों के सामने गोहत्या बंद करवाने की मांग रखने का आह्वान किया। जगद्गुरू ने कहा कि जो गो रक्षा के लिए लड़ा वही देवता की सूची में शामिल हो गया। आज भी जो गो रक्षार्थ लड़ेगा वो मानव देव श्रेणी में शामिल हो जाएगा। उन्होंने वीर बिग्गाजी से प्रेरणा लेने की बात कही। शंकराचार्यजी ने मंदिर में एक गो स्तम्भ बनवाने की बात कही। वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगद्गुरू को वीर बिग्गाजी का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जाखड़, रीड़ी सरपंच हेतराम जाखड़, बिग्गाबास रामसरा सरपंच लक्ष्मणराम जाखड़, जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि सरजीत जाखड़, कुंभाराम जाखड़, श्रवणकुमार जाखड़, दिलीप जाखड़, मघाराम जाखड़, अशोक सारण, गोपाल गोदारा, खेताराम गिला, मोहनराम जाखड़, शिवलाल सारण, रमेश जाखड़, रामप्रताप जाखड़, खुमाराम जाखड़, मांगीलाल जाखड़, बिग्गाबास रामसरा, भंवरलाल जाखड़, सुगनाराम जाखड़, मोतीराम सारण, आदुराम जाखड़, रीड़ी से रामेश्वरलाल जाखड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें।
श्रीडूंगरगढ़ में किया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा से रीड़ी जाने के दौरान श्रीडूंगरगढ़ में घुमचक्कर पर जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का फुलमालाओं से अभिनंदन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता बृजलाल तावनियां की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में कमलकिशोर नाई, सत्यनारायण स्वामी, ओमप्रकाश गांधी, कांग्रेसी नेता विमल भाटी, रणवीर सिंह खीची, भागीरथ सिंह जोधासर, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष गौरीशंकर स्वामी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहें व धर्मगुरू का अभिनदंन किया।
रीड़ी में चरण पादुका पूजन संपन्न।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीड़ी में धर्मगुरू शंकराचार्य की चरण पादुका का पूजन किया गया। सत्यनारायण भारद्वाज के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में किशनाराम तावनियां, बृजलाल तावणियां, काशीराम, हनुमान तावनियां, किशननाथ सिद्ध, रामेश्वर गोदारा, ताराचंद सारस्वत बामनवाली, नंदलाल तावनियां, राजू तावनियां, हरिओम तावनियां, शिवरतन तावनियां, ओमप्रकाश तावनियां, हेमाराम जाखड़, गोमदाराम जाखड़, भगवानाराम तावनियां, महावीर सारस्वा, हरिराम लखानी, भंवरलाल शर्मा, बजरंग तावनियां, रामप्रताप सिद्ध, ओमप्रकाश जाखड़ सहित बड़ी संख्या में रिड़ी गांव के ग्रामीणों व महिलाओं ने दर्शन किए। यहां महाराज ने सभी को कल्याणकारी आशीर्वाद दिया।
वीर बिग्गाजी मंदिर में आयोजित हुए महाराज के प्रवचनों का लाईव प्रसारण श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर किया गया। जिसे देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। https://www.facebook.com/share/v/xZC3CL1AGWkxfPUb/?mibextid=w8EBqM
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा शंकराचार्य महाराज का विशेष साक्षात्कार भी किया गया, जिसका वीडियो फेसबुक पर देखने के लिए लिंक – https://fb.watch/sDN8lFerEc/ एवं यूटयुब पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें लिंक – https://youtu.be/ZL0gducWNMg?feature=shared